
सांसद दीपक बैज के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने पर अमीन श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई जमकर आतिशबाजी
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी में एक बड़ा बदलाव किया गया।जिसमे बस्तर क्षेत्र के सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।
इनकी घोषणा के बाद बिलासपुर में उनके कार्यकर्ताओ में दिखा उत्साह का माहौल।
कार्यकर्ताओ ने बिलासपुर के सत्यम चौक मे फटाखे फोड़कर मिठाई बांटकर मनाई खुशी जिनमे मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव एवम एनएसयूआई के कार्यकर्ता आकाश श्रीवास्तव, बिलाल खान, इजहार खान, राज यादव, नफीस खान, इशू रिजवी , अभिजीत,हर्ष,प्रकाश सोनी,शशांक, केशू ,अमन बोलर ,आदिल ,विनय , ताबिश, समीर, व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।