
भीषण सड़क हादसा…. तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई…..चालक की मौत, तीन घायल……
बिलासपुर–बुधवार की देर रात शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को दहला दिया। सकरी थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर घुरु मेन रोड पर एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार चालक रितेश श्रीवास की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा देर रात करीब ढाई बजे हुआ। कार क्रमांक CG10BF5933 में उस समय दो पुरुष और दो महिलाएँ सवार थे। बताया जा रहा है कि कार काफी तेज गति से चल रही थी और अचानक चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। कार सीधी सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप आर्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान चालक रितेश श्रीवास की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि हादसा कार की तेज रफ्तार और अनियंत्रित ड्राइविंग के कारण हुआ। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय रफ्तार पर नियंत्रण रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।