पंद्रह जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे,दो लाख से अधिक नगद रकम जप्त
बिलासपुर-बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र में जुआ की फड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।जहाँ पर 15 जुआरियो से दो लाख से अधिक नगद रकम और मोबाइल फोन और गाड़िया को जप्त किया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गतोरा के पास जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी ।
इसी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराकर ग्रामीण एडिश्नल एसपी रोहित झा के नेतृत्व में टीम गाठित की गई।टीम गाठित होते ही गतोरा के केन्डाउ खार के पास स्थित चंद्रशेखर राठौर के प्लाट को चारों तरफ से घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की गई।
जहाँ अंदर बोर वाले कमरे में 15 जुआरियो को ताश की बावन परियों में दाव लगते हुए पाया गया।जुआ के फड़ से पुलिस ने दो लाख 36 हजार 700 रुपये नगद रकम मोबाइल फोन दो कार पांच मोटरसाइकिल जप्त कर सभी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।पकड़े गए सभी जुआरी बिलासपुर क्षेत्र के है।जिनके नाम इस प्रकार है।
(1 )अमित कुमार पिता अवधेश कुमार उम्र 45 वर्ष कुम्हार पारा करबला ।
(2 )शिव नारायण कौशिक पिता लक्ष्मण प्रसाद 39 वर्ष निवासी मंगला ।
(3)राजकुमार कश्यप पिता पिज्जु उम्र 44 वर्ष निवासी तिफरा।
( 4) संतोष कुमार धुरी पिता बलदाऊ धुरी 34 वर्ष निवासी कोरमी थाना सिरगिट्टी।
(5 )हरनारायण राठौर पिता बलदाऊ राठौर उम्र 42 वर्ष निवासी गतोरा।
( 6 )संतोष कुमार सोनकर पिता स्व.बलिराम सोनकर उम्र 40 वर्ष करबला चौक ।
(7) शिरीष कश्यप पिता श्रीधव्र कश्यप उम्र 46 निवासी बस स्टैंड इमलीपारा।
(8 )शिव कुमार साहू पिता छेदीलाल साहू उम्र 38 वर्ष तिफरा ।
(9 )विजय बजाज पिता नारायण दास बजाज उम्र 38 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी ।
(10 )चंदशेखर राठौर पिता बालाजी राठौर उम्र 50 वर्ष गतोरा ।
(11)विनय प्रजापति पिता वासुदेव प्रजपति उम्र 30 वर्ष पुराना बस स्टैंड इमलीपारा ।
(12) पंकज कुमार कश्यप पिता लक्ष्मी धर काछी उम्र 41 वर्ष निवासी कुदुदंड।
(13 )बौख चांद पिता ताज मोहम्द उम्र 53 वर्ष तारबहार।
(14)सुरेश कुमार राठौर पिता राम प्रसाद राठौर उम्र 48 वर्ष गतोरा।
(15)संतीश राठौर पिता शत्रुघ्न लाल राठौर उम्र 40 वर्ष गतोरा।