केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू 19 व 20 जुलाई को तमिलनाडु का दौरा करेंगे….. चेन्नई, रामेश्वरम एवं मदुरै में विकास योजनाओं की समीक्षा…..धार्मिक स्थलों के दर्शन एवं संगठनात्मक बैठकें प्रस्तावित……

नई दिल्ली–भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री श्री तोखन साहू 19 व 20 जुलाई, 2025 को तमिलनाडु के चेन्नई, रामेश्वरम और मदुरै जिलों का दौरा करेंगे। इस दो दिवसीय दौरे के दौरान वे मंत्रालय की शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे, प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों से संगठनात्मक चर्चा करेंगे।

चेन्नई में उनके कार्यक्रमों में कपालीश्वरर मंदिर में पूजा-अर्चना, राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में भागीदारी तथा CPWD, HUDCO एवं NBCC से संबंधित कार्यों की विभागीय समीक्षा शामिल है। इसके अतिरिक्त, वे तमिलनाडु भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठनात्मक विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।

रामेश्वरम में श्री साहू रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे एवं पवित्र तीर्थ स्नान के पश्चात स्थानीय स्तर पर चल रही योजनाओं की प्रगति पर भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

मदुरै प्रवास के दौरान वे प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और मदुरै एवं रामनाथपुरम जिलों के भाजपा पदाधिकारियों के साथ संगठन एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button