20 एकड़ में रखे पैरावट में लगी आग, आगजनी से हुआ लाखो का नुकसान
छत्तीसगढ – मवेशियों के लिए रखे पैरावट में लगी आग।आगजनी से हुआ लाखो रुपए का नुकसान।आग लगने का कारण अज्ञात है।आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में और आसमान में धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। इतने बड़े क्षेत्र में आग कैसे लग गई इसकी जांच की जा रही है। लगभग 20 एकड़ के पैरावट में आग लगने की घटना सामने आई है।आग इतनी तेजी से फैली कि पैरावट से लगे 3 मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।और आग इतनी तेज थी की देखते ही देखते पूरे मकान को कुछ ही समय में अपनी चपेट में लेकर खाख कर दिया।वही मकान में लगी आग के कारण घर के अंदर रखे सामान को निकालने का लोगो को मौका भी नही मिला।यह पूरा मामला बलौदा बाजार के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी का है।इस आगजनी की घटना के बाद मौके पर दमकल की टीम पहुंच कर काफी मसक्क्त के बाद आग को काबू में कर उसे बुझा लिया गया।इस आगजनी की घटना में एक बुजुर्ग महिला जो धान बेचकर 60 हजार रूपये लेकर आयी थी।वह अपने घर में रखी थी।वह भी जलकर खाक हो गए। इसके साथ ही पडोसी बाला राम के घर का सामान और पांच हजार रूपये जल गये हैं।घटना की सूचना पर पलारी पुलिस थान की टीम और दमकल विभाग कि गाड़िया मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।