
आतिशबाजी से पुलिस की तीसरी आंख में लगी आग….
बिलासपुर– शहर के मुंगेली नाका चौक पर बुधवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार कुदुदंड समिति द्वारा दुर्गा माता की प्रतिमा लाने के दौरान जमकर आतिशबाज़ी की जा रही थी। पटाखों की चिंगारी अचानक ट्रैफिक कैमरे पर जा गिरी, जिसके चलते कैमरे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने जोर पकड़ लिया और धुआं उठने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि कैमरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस चौक पर लगे कैमरे का अहम योगदान था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि समिति के सदस्यों ने सड़क पर बेतहाशा पटाखे छोड़े, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
यह घटना त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था और लापरवाही के बीच बड़ा सवाल खड़ा करती है। अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकानों और भीड़ में बड़ा हादसा हो सकता था।