बिलासा देवी एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट ने भरी उड़ान.. शुभारंभ कार्यक्रम में दिखा जनता का उत्साह

लंबे समय से चली आ रही बिलासपुर एयरपोर्ट की लड़ाई अंततः आज अपनी मंजिल पर पहुंची बिलासपुर के बिलासा देवी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट ने पहली उड़ान भरी शुभारंभ कार्यक्रम में देश के उड्डयन मंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री वर्चुअल रूप से शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहां उन्होंने बिलासपुर वासियों को बधाई देते हुए बिलासपुर की पहली उड़ान के लिए शुभकामनाएं प्रदान की.. कार्यक्रम का संचालन करते हुए बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने बताया कि.. बिलासा देवी एयरपोर्ट से दिल्ली और अन्य जगहों पर जाने वाली फ्लाइट के सारे टिकट अगले 1 हफ्ते के लिए पूरी तरह फूल हो चुके हैं और जिस तरह का उत्साह हवाई सेवा के लिए देखा जा रहा है.. उससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि आने वाले समय में सप्ताह के कुछ दिन उड़ान भरने वाली फ्लाइट सभी दिन उड़ाने भरेगी.. शुभारंभ कार्यक्रम में बिलासपुर के जनप्रतिनिधि से लेकर सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे जहां उनका उत्साह चरम पर देखने को मिल रहा था पहली बार बिलासपुर से हवाई सेवा से सफर करने वाले यात्रियों का उत्साह चरम पर था.. वही रंगारंग कार्यक्रम के साथ आने वाले लोगों का स्वागत भी किया जा रहा था कड़ी सुरक्षा के बीच चुनिंदा लोगों को ही एयरपोर्ट प्रांगण तक पहुंचने दिया जा रहा था.. वही पहली बार सफर करने वालों ने वर्चुअल रूप से जुड़े अतिथियों के साथ अपने उत्साह को शेयर किया।।

Related Articles

Back to top button