कुआ की जहरीली गैस से पांच लोगो की गई जान….मुख्यमंत्री ने इस घटना पर जताया शोक….मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपए देने की घोषणा

छत्तीसगढ़– जांजगीर चाम्पा जिला के बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गाँव से शुक्रवार की सुबह दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है,,जहाँ कुआँ से लकड़ी निकालने समय एक व्यक्ति कुआँ के जहारीली गैस से बेहोश होकर कुआँ के अंदर गिर गया।

जिसे निकालने के लिए चार अन्य लोग कुआँ मे उतरे और जहरीली गैस के शिकार हो गए।इस मामले कि सूचना पर SDRF बिलासपुर की टीम मौके मे पहुंची और पांचो शव को रोप रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

डाक्टर की टीम ने सभी शव का पोस्ट मार्टम किया और शार्ट पीएम रिपोर्ट मे पानी मे डूबने से मौत होना पाया। किकिरदा गाँव मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब गाँव के राम चंद जायसवाल अपनी बाडी के कुआँ मे लकड़ी निकालने के लिए उतरा और कुआँ के अंदर बेहोश होकर गिर गया।

जिसकी सूचना मिलने पर पडोसी रमेश पटेल भी मौके मे पहुंचा और बचाने के लिए कुआँ मे उतर गया लेकिन वापस नहीं लौटा।

अपने पिता को बचाने के लिए राजेंद्र पटेल और जितेंद्र पटेल के दो बेटों ने भी कुआँ के अंदर प्रवेश किया और वापस नहीं लौटे इतने मे पड़ोसी टिकेश्वर चंद्रा भी मौके मे बचाव करने एक साथी के साथ उतरा लेकिन कुआँ के अंदर बेहोश होकर गिर गया।

वही एक अन्य सहयोगी कुआँ के अंदर से किसी तरह बाहर निकला और कुआँ मे जहरीली गैस निकलने की जानकारी दी।

जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना बिर्रा पुलिस और जिला प्रशासन को दी,,जिला प्रशासन ने तत्काल बिलासपुर से एसडी आर एफ की टीम रेस्कयु के लिए बुलाई,,और एस डीआर एफ की 10 सदस्यी टीम ने रेस्कयु कर पांचो शव को कुआँ से बाहर निकाला।

घटना की सूचना मिलने पर सक्ति कलेक्टर और जांजगीर एस पी मौके मे पहुचे और रेस्कयु के दौरान मौके मे उपस्थित रहे,,सक्ति कलेक्टर ने इस मामले मे मौत का कारण पोस्ट मार्टम के बाद ही स्पस्ट होने की बात कहीं और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के परिजनों को मुआबजा देने की बात की।

इस ह्रदय विदारक घटना को देखते हुए जिला प्रशासन ने गाँव के ही खुले स्थान मे पोस्ट मार्टम कराया और शार्ट पी एम रिपोर्ट मे डाक्टर ने पानी मे डुबने से मौत होना पाया।

पोस्ट मार्टम करने वाले चिकित्सक उमा शंकर साहू के मुताबिक कुआँ मे जहरीली गैस रिसाव से कुआँ मे उतरने वाले लोग बेहोश हो गए और पानी मे डूबने से मौत हो गई।

किकिरदा गांव के इस फील दहला देने वाली घटना पर मुख्यमंत्री ने भी संवेदनाप्रकट कि और मृतकों के परिजनों को 5 – 5 लाख रूपये देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button