निगम कमिश्नर के निर्देश पर अमल शुरु….सड़कों की पेच रिपेयरिंग में जुटा निगम…..शहर के सभी मुख्य मार्गों और अन्य सड़कों हुए गड्ढों को भरने का काम चालू….. समीक्षा बैठक में निगम कमिश्नर ने दिए थे निर्देश

बिलासपुर-निगम कमिश्नर अमित कुमार के सख्त निर्देश के बाद नगर निगम का अमला शहर की सड़कों में हुए गड्ढे को भरते हुए पेच रिपेयरिंग में जुट गया हैं। निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बुधवार को समीक्षा बैठक लेते हुए सभी जोन कमिश्नरों और इंजीनियरों को अपने अपने जोन एरिया की सड़कों में गड्ढे का चिन्हांकन कर उसे ठीक करने के निर्देश दिए थे,जिसके बाद सभी जोन क्षेत्रों में सड़कों के गड्ढे को भरकर बीटी करने का काम किया जा रहा हैं।

समीक्षा बैठक में निगम कमिश्नर अमित कुमार ने आला अधिकारियों और जोन कमिश्नरों को बारिश के मौसम में अलर्ट रहने और बारिश होने पर तत्काल जल निकासी समेत अन्य राहत कार्यों में जुटने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा मुख्य मार्गों और अन्य सड़कों पर हुए गड्ढों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए थे,ताकि बारिश के दौरान जल ना भरें और किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हों,इसके अलावा सड़कों पर गड्ढे और अन्य खराबी पर लगातार मानिटरिंग करने के निर्देश दिए थे। निगम कमिश्नर के निर्देश पर अमल करते हुए मसानगंज,विनोबा नगर,नूतन चौक,अशोक नगर रोड,नेहरु चौक के पास,मंगला रोड के गड्ढे को भरकर बीटी किया गया हैं और शहर के ऐसे सभी सड़क जहां गड्ढे हैं,उसे ठीक करने का काम किया जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button