रेलवे स्टेशन मास्टर ने अपनी महिला सहकर्मी को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म…..स्टेशन मास्टर का छल….पुलिस ने किया अपराध दर्ज…..

बिलासपुर–एक रेलवे स्टेशन मास्टर ने अपनी महिला सहकर्मी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। रायगढ़ की रहने वाली महिला स्टेशन मास्टर जब शादी की बात करने लगी, तो आरोपी ने इंकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में दर्ज हुई इस शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह रायगढ़ में स्टेशन मास्टर के पद पर पदस्थ है। वहीं नागपुर में कार्यरत अनमोल घनश्याम वाकोडीकर से उसकी पहचान हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इसके बाद आरोपी ने उसे बिलासपुर बुलाया और सीएमडी चौक स्थित एक होटल में ठहराया। जहां शादी का झांसा देकर आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। लेकिन जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने साफ मना कर दिया। जिसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं कोतवाली सीएसपी प्रशिक्षु आईपीएस अक्षय साभाद्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button