पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने की प्रेसवार्ता….. ईवीएम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने क्या कहा….पढ़िए पूरी खबर
छत्तीसगढ़– पिछले दिनों कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा का प्रत्याशी घोषित गया। उसे लेकर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रेसवार्ता हुई।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना कल के बाद से छत्तीसगढ़ में जो ट्रेन रद्द हुई थी, जिसमे अधिकांश ट्रेनें रद्द है। ईवीएम मशीन को लेकर भी सवाल उठे हैं, पूर्व सीएम ने कहा कि ईवीएम मशीन का विरोध हो रहा है जनता जानना चाहती कि और ईवीएम मे बटन दबाने के बाद उनका वोट जाता कहां है।
आज भी आम मतदाता को ईवीएम पर विश्वास नहीं है।बैलट पेपर से चुनाव हो या फिर वीवीपीएटी मशीन से। राजनांदगांव में सरकारी विभागो को यहां से ले जाने पर उन्होंने कहा कि मैं तो यहां संभाग बनाना चाहता हूं लेकिन आप लोगों ने दोबारा सरकार नहीं बनाई जिसके चलते ऐसा हो रहा है। कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि नेताओं के साथ तो कई लो रहते है इसमें गुटबाजी कुछ नहीं है वही कांग्रेसियों की ताकत है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के सिर्फ सुनीति तूने मुझे लोकसभा चुनाव में मौका दिया आप मुझे मेंबर ऑफ पार्लियामेंट का सदस्य चुने, उसके बाद राजनांदगांव की आवाज छत्तीसगढ़ में गूंजेगी।