पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, स्मार्ट सिटी के कार्यों के उद्घाटन में केंद्रीय मंत्रियों को बुलाने की मांग

बिलासपुर –बिलासपुर के 20 साल तक विधायक और 15 साल तक छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री रहे भाजपा के दिग्गज नेता अमर अग्रवाल बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे।

जहा उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात करते हुए स्मार्ट सिटी में होने वाले कार्यों के उद्घाटन में केंद्रीय मंत्रियों को बुलाने की मांग की मीडिया से बात करते हुए अमर अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत पैसा भेजा गया है लेकिन राज्य सरकार कार्यों को नहीं कर पा रही है। इसके साथ ही जो कार्य पूरे हो गए हैं उन कार्यों को उद्घाटन के लिए केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया जाना चाहिए लेकिन राज्य सरकार द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है।

वैसे भी बिलासपुर का विकास बहुत धीमी गति से चल रहा है और जो भी योजनाएं हैं वह स्मार्ट सिटी के अंदर हो रही है अगर आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी के भीतर तेजी से कार्य नहीं किए जाते हैं तो इसे लेकर भाजपा द्वारा आंदोलन किया जाएगा इसके साथ ही साथ स्मार्ट सिटी के अंतर्गत होने वाले कार्यों के उद्घाटन में केंद्रीय मंत्रियों को नहीं बुलाया जाएगा तो उस कार्यक्रम का विरोध भी भाजपा करेगी।

Related Articles

Back to top button