बेरोजगारी के मुद्दे पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार को घेरा, 9 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के भाजपा कार्यालय में आज शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।प्रदेश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी और सत्ता में बैठने से पहले कांग्रेस द्वारा किए गए वादे पर हमला करते हुए अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की सत्ता में बैठने से पहले कांग्रेस ने कहा था।
कि प्रदेशभर के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा इसके अलावा बेरोजगार शिक्षित युवाओं को 2500 बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिया जाएगा लेकिन आज तक किसी भी युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है और ना ही प्रदेश में रोजगार के कोई अवसर अब तक सामने आए हैं।इसके अलावा विधानसभा में रोजगार के आंकड़ों में मुख्यमंत्री ने कुछ हजारों की संख्या में आंकड़े प्रस्तुत किया यह बताता है कि प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति किस दर से बढ़ रही है।
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री हर जगह अपना मुस्कुराता हुआ बैनर पोस्टर लगाकर बेरोजगार युवाओं का मजाक उड़ा रहे हैं। घोषणापत्र को वादों को पूरा नहीं किए जाने पर भाजपा अब युवाओं को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी और जुलाई से अपने आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर विधानसभा और जिले स्तर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले जमीनी स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
साथ साथ आगामी 9 अगस्त को बड़ी संख्या में राज्य स्तर पर युवाओं को लेकर रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।
अग्नीपथ को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर भी पूर्व मंत्री ने सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक ओर रोजगार और देश सेवा का अवसर युवाओं को प्रदान कर रही है।लेकिन कांग्रेस और छत्तीसगण प्रदेश के मुख्यमंत्री मजाक उड़ाकर देश के युवाओं का अपमान करने में लगे हुए है।