एसबीआर कालेज जमीन मामले में आये निर्णय का पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने किया स्वागत

बिलासपुर-पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने एस.बी.आर. कॉलेज प्रकरण पर स्थानीय कोर्ट के
फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि 50 साल बाद इस जमीन का सीमांकन होना संदेह पैदा करता है।

शैक्षणिक गतिविधियों के केंद्र की जमीन के बंदर बांट के पीछे कौन लोग है। इसकी भी जॉच होनी चाहिए। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि विधि विरुद्ध तरीके से जमीन का कारोबार करने वालों के संरक्षण में बिलासपुर की ख्याति भू माफियाओं की राजधानी के रूप हो गई है, आम जनता के हित में किसी की संपत्ति के विरुद्ध कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता।
कांग्रेस सरकार बनने के पश्चात जमीनों की जिस प्रकार लूटमार मची हुई है, कहीं न कहीं इसके पीछे सरकार के लोगों का बरदहस्त है। श्री अग्रवाल ने कहा ढाई साल के अंदर जितने जमीनों का मफियाओं के द्वारा अधिग्रहण सीमांकन या कब्जा किया गया है इन सब की जॉच होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button