वाहन चेकिंग और ई चालान से बचने का फार्मूला हुआ फेल….फर्जी नम्बर की गाड़ी में घूमते हुए युवक गिरफ्तार…ई चालान से हुआ खुलासा..सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर–यातयात के नियमों को दरकिनार करते हुए पुलिस से बचने की चालाकी करने वाले वाहन चालक की सारी चालाकी धरी की धरी रह गई और आरोपी युवक को सिविल लाइन पुलिस ने गाड़ी सहित गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20.06.2025 के प्रार्थी राजेश साहू निवासी देवरीखुर्द तोरवा को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के एक्टीवा वाहन के नाम से गलत तरीके से आरोपी के द्वारा उपयोग करने की रिपोर्ट पर स्कूटी चालक शिवकुमार का क्रमांक सीजी 10 एव्ही 1564 का यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा ई चालान काटने प्रार्थी के वाहन उक्त समय में स्कूटी घर में खडी होने की शिकायत पर यातायात पुलिस के द्वारा आईटीएमएस से कोई अन्य व्यक्ति प्रार्थी के स्कूटी वाहन का नंबर का अपने स्कूटी में इस्तेमाल कर स्कूटी नंबर प्लेट का कूटरचनायादव के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में सिविल लाईन पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये स्कूटी वाहन चालक शिवकुमार यादव को स्कूटी सहित पकडा और वाहन के नंबर प्लेट एवं चेचिस नंबर की मिलान करने पर नंबर प्लेट गलत होना पाया गया आरोपी शिवकुमार यादव पिता स्व. तीजराम यादव उम्र 46 साल साकिन पोंडी थाना सीपत जिला बिलासपुर, हा.मु. तोरवा कालोनी बिलासपुर (छ0ग0)को दिनांक 21.06.2025 के गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button