मोबाइल चोरी में एक अपचारी बालक सहित चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बिलासपुर–चोरी के मामले में तोरवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपचारी बालक और तीन अन्य चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल करते हुए उनके पास से चोरी का एक लाख से अधिक मूल्य के मोबाइल बरामद कर जप्त किया गया।तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार उ पु म एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना तोरवा क्षेत्र में बुधवारी बाजार क्षेत्र से चोरी होने वाले मोबाइल को बरामद करने एवं आरोपियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया था। निर्देश की परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र कुमार जयसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार (भापूसे) से आवश्यक निर्देश प्राप्त कर तोरवा थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय किया गया था।

तथा फील्ड पर थाना स्टाफ की पैदल पेट्रोलिंग लगातार संदेशों पर नजर रखी जा रही थी इसी दौरान तरवा पुलिस को सूचना मिली कि बुधवारी बाजार आंध्रा स्कूल के पास कुछ लोग चोरी का मोबाइल लेकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश में घूम रहे हैं सूचना तकनीकी हेतु थाना तोरवा से विशेष टीम गठन कर मौके पर दबिश देकर घेराबंदी कर नंदू उर्फ अमर लोनिया उम्र 18 वर्ष निवासी शंकर नगर तालापारा सिविल लाइन,रामलाल साहू पिता निरंजन साहू उम्र 30 वर्ष पता चांटीडीह रपटा चौक थाना सरकंडा,दीपक ठाकुर पिता अर्जुन ठाकुर उम्र 20 साल पता चिंगराजपारा अटल आवास थाना सरकंडा,04 एक अन्य अपचारी बालक को पकड़ा गया जिसके कब्जे से थाना तोरवा के तीन अलग-अलग अपराधों के चोरी गए मशरू का 8 नग स्क्रीन टच मोबाइल कीमती ₹1,20,000 बरामद कर संबंधित अपराध धारा सदर में गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया है।

उक्त कारवाही में थाना तोरवा फैजुल होदा शाह सहायक उपनिरीक्षक भरत लाल राठौर प्रधान आरक्षक 591 किशन लाल आरक्षक 192 धर्मेंद्र साहू 36 सुनील सिंह 288 विजय पांडे का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button