
चार दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत…..01 मई को शीतला माता मंदिर से निकलेगी भव्य शोभायात्रा…
बिलासपुर– भगवान परशुराम जन्मोत्सव के चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत। जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत सोमवार को पहले दिन लोखंडी स्थित कान्यकुब्ज़ ब्राम्हण समाज के भवन में स्थापित भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ की गई।
आयोजक समिति के महिला सदस्यों ने बताया कि इस बार अयोजन में सर्व ब्राह्मण समाज के नागरिक उपस्थित रहेंगे भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन जायगा। उन्होने बताया कि महिलाओ की अलग शोभा यात्रा रहेगी सभी महिलाएं साफा बांधकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुवे निकलेंगे।
28 अप्रैल से शुरू हुए चार दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन 29 अप्रैल को हॉटल आनंदा इंपीरियल में समग्र ब्राम्हण समाज और परशु सेना द्वारा सुबह 11 बजे रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन भगवान श्री परशुराम जी का इमलीपारा में कान्यकुब्ज भवन में पूजा और भंडारे का आयोजन और राजकिशोर नगर में कार्यक्रम रखा गया है।
1 मई को शोभायात्रा शीतला माता मंदिर दयालबंद से साब 4.30 बजे निकलेगी जो शहर के मुख्य मार्गों गांधी चौक, जुनी बिलासपुर, गोल बाजार, सदर बाजार सिम्स चौक होते हुए पं. देवकीनंदन दीक्षित स्कूल प्रांगण में समाप्त होगी। जहां भगवान परशुराम जी की महाआरती की जाएगी, महाआरती के बाद धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा।