ट्रक चोरी के मामले मे मध्यप्रदेश के दो आरोपी सहित चार लोग ग्रिफ्तार

बिलासपुर-बिलासपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जिसमे पुलिस ने चार लोगो को हिरासत में लिया है।वही इस मामले में मध्यप्रदेश के दो लोगो को भी पुलिस ने ग्रिफ्तार किया है।पुलिस ने चोरी की ट्रक भी इनके पास से बरामद कर जप्त कर ली है।इस पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इसमे सफलता पाई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जैद अहमद पिता जुबैद अहमद उम्र 23 साल निवासी मिनोचा कालोनी उस्लापुर बिलासपुर का ड्राइवर दिनांक 15.01.2022 को शाम करीब 6 बजे ट्रांसपोर्ट नगर के सामने ट्रक क्रमांक सीजी 10 सी 3507 को खड़ा किया था,और ड्राइवर घर चला गया था।दिनांक 16.01.2022 को 11ः00 बजे जाकर देखा तो ट्रक वहा पर नही था कोई अज्ञात चोर द्वारा ट्रक को चोरी कर ले गया।

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर,अति.पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री उमेश कश्यप, अति.पुलिस अधीक्षक सुश्री गरिमा द्विवेदी चकरभाठा को अवगत कराया गया एवं दिये निर्देश पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज नायक के नेतृत्व में टीम बना कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सीसीटीवी कैमरा फुटैज खंगाला गया तो पता तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ है कि आरोपी-
1.नज्जू कुमार धू्रव पिता दुबे राम धूव्र उम्र 25 साल निवासी डोकलाडीह, बिलासपुर
2. दुर्गेश कुमार ध्रुव पिता कृष्णा धूव्र उम्र 30 साल डोकलाडीह बिलासपुर
3. बब्बू नायक पिता रुपा नायक उम्र 25 साल ग्राम भेजरी, अमरकंटक मध्यप्रदेश
4.लालमन सारीवाल पिता जवाहर उम्र 19 साल निवासी केकरिया थाना अमरकंटक मध्यप्रदेश ट्रक को बेचने के फिराक में हैं, आरोपियो को घेरा बंदी कर आरोपियो के कब्जे से पुष्पराजनगर /अमरकटंक से 35 किलो मीटर किरार घाट पर ट्रक को बरामद किया गया।सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां प्राप्त हुईं हैं, जिन पर अग्रिम कार्यवाही जारी है ।

Related Articles

Back to top button