अनुसूचित क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोटा विकासखंड मे पंचायतों को देने के लिए चार रेत खदान घोषित

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ गौड़ खनिज साधारण रेत कर उत्खनन एवं व्यवसाय (अनुसूचित क्षेत्रों हेतु ) नियम 2023 के नियम के तहत कोटा विकासखंड के बेलगहना तहसील में 04 रेत खदाने
1.ग्राम छतौना, खसरा क्रमांक 01 रकबा 4.75 हेक्टेयर,2.ग्राम सोढाखुर्द, खसरा क्रमांक 01, रकबा 4.60 हेक्टेयर,3.ग्राम कोनचरा, खसरा क्रमांक 212/1, रकबा 4.60 हेक्टेयर तथा,4.ग्राम करहीकछार, खसरा क्रमांक 304/1, रकबा 4.00 हेक्टेयर की इन पंचायतों से प्राप्त ग्रामसभा के प्रस्तावों एवं राजस्व एवं खनिज विभाग से प्राप्त प्रतिवेदनों पर विचार करने उपरांत, जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर कलेक्टर बिलासपुर द्वारा 04 रेत खदाने घोषित की गई है।

खनिज विभाग द्वारा सम्बंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को पत्र जारी कर कार्यपालन प्रतिभूति राशि जमा करने पत्र जारी किया गया है.
राशि जमा करने उपरांत सैद्धांतिक सहमति पत्र जारी कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।।

Related Articles

Back to top button