तेज रफ्तार और स्टंटबाज़ी कर रहे चार युवक गिरफ़्तार… सनरूफ से बाहर निकलकर ले रहे थे सेल्फी…..

बिलासपुर–सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए स्टंट और खतरनाक हरकतें करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना 23 जुलाई की रात की है, जब एक कार (क्रमांक CG-10 BP-9101) में सवार चार युवक न्यू रिवर व्यू रोड पर सनरूफ खोलकर बाहर निकलते हुए तेज रफ्तार में वीडियो बना रहे थे और सेल्फी ले रहे थे। उनकी यह लापरवाही न सिर्फ खुद के लिए, बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य लोगों के लिए भी खतरा बन गई थी।

सिविल लाइन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 856/2025 के तहत धारा 281, 3(5) बीएनएस, 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया।

पुलिस का कहना है कि युवकों की यह हरकत कानून का उल्लंघन है और समाज के लिए खतरनाक उदाहरण पेश करती है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए आगे की जांच जारी है।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे इस प्रकार के स्टंट और लापरवाह ड्राइविंग से बचें, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे।

गिरफ्तार युवकों की पहचान

1. लव उर्फ लक्की कुम्भकार, निवासी कपिल नगर, सरकंडा
2. अरमान उर्फ ऋषभ कुम्भकार, निवासी एनटीपीसी क्वार्टर, सीपत (वर्तमान पता – विनोबा नगर)
3. रमाशंकर कौशिक, निवासी पुराना सरकंडा
4. प्रियांशु कश्यप, निवासी माता चौरा, सरकंडा

Related Articles

Back to top button