वेल विशर फाउंडेशन द्वारा बच्चो के लिये लगाया गया निःशुल्क दांत व नेत्र परीक्षण शिविर…..सम्पत लाल कौशिक बाल संस्कार विद्या निकेतन स्कूल तिलई में आयोजिय हुआ शिविर….

बिलासपुर–वेल विशर फाउंडेशन द्वारा तिलई के सम्पत लाल कौशिक बाल संस्कार विद्या निकेतन स्कूल में बच्चो के लिए निशुल्क नेत्र व दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग से नेत्र सहायक डी आर भारते एवं निजी क्लीनिक संचालक डॉ ओमकार निर्मलकर के द्वारा बच्चो का निशुल्क परीक्षण किया गया ।स्कूल के संचालक तुलाराम कौशिक ने कहा कि वेल विशर फाउंडेशन द्वारा प्रकार से बच्चो के स्वास्थ्य सम्बंधी शिविर लगाना सहरानीय है।

स्कूल की डायरेक्टर शकुंतला कौशिक ने कहा कि वेल विशर फाउंडेशन द्वारा लगातर क्षेत्र में अनेक कार्य कर रही है। हमारे स्कूल में लगे शिविर से बच्चो को लाभ मिला। वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष आविनाश सिंह से बच्चो को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। सचिव चिराग शर्मा ने बच्चो से कहा कि उनको अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए।

अपने दैनिक दिनचर्या में व्यायम,योग जैसे चीजो को करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग से आये चिकित्सको ने बच्चो को उनके दांत और आंख को कैसे स्वस्थ रखना चाहिए उसकी सलाह दी। कार्यक्रम को वेल विशर फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य दीपक साहू ने किया, एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य सविता कौशिक ने किया।कार्यक्रम में वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष आविनाश सिंह,सचिव चिराग शर्मा सदस्य दीपक साहू व शाला के समस्त स्टाफ, अभिभावक एवं ग्रामीणजन उपसिथित रहे।

Related Articles

Back to top button