आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिग में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं दवा वितरण, रक्तदान शिविर व विज्ञान प्रदर्शनी

बिलासपुर–बिलासपुर के लालखदान क्षेत्र में स्थित आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिग में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विज्ञान प्रर्दशनी एवं निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता विशाल दीक्षित के द्वारा की गई।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० रामकृष्ण कश्यप,विशिष्ठ अतिथि नागेंद्र राय,कमलेश दुबे,रहे।कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दिपेश्वर प्रसाद पंचायत कार्यकर्ता और दिनेश पाल पंच महमंद वार्ड क्रमांक 12 के भी पहुंचे।

इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपना सहयोग देने हेतु निम्न चिकित्सक अधिकारी एंव उनके सहयोगी स्टाफ के साथ निशुल्क जाँच एवं निशुल्क दवा वितरण जैसे आयुर्वेदिक दवाए, आयुर्वेद काडा, तेल, एलोपैथिक दवाए जैसे सिरप टैबलेट, मलहम, आदि की सुविधाए प्रदान की गई। सर्वप्रथम जिला आयुर्वेद नोडल अधिकारी डॉ० अरूण सिंह के द्वारा ओपीडी का शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात् मस्तुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आए डॉ. मनीष सिंह के द्वारा शिविर में मरीजों का इलाज किया गया।वही इस कार्यक्रम में चिकित्सको ने जिसमे डॉ० निशांत कौशिक विशेषज्ञ एसटीसी मस्तुरी, डॉ० जगदीश बनर्जी होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी मस्तुरी, डॉ० भारती श्रीवास धुमा से डॉ० रमा जायसवाल पोडी से, डा० सुसमिता खनुजा, डॉ० शालिनी अग्रवाल मस्तुरी से अपना बहुमूल्य समय जनकल्याण के लिए दिया।

कार्यक्रम को आगे बढाते हुए निशुल्क रक्त दान शिविर जो कि आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिग में प्रांगण में ही आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने वाले समिति थी, हंसावाहिनी समिति एवं आर्शिवाद समिति थी रक्तदान शिविर में बढचढकर लोगों ने हिस्सा लिया और यह सदेंश दिया रक्तदान महा दान है।

जिसे समय समय पर प्रत्येक मानव जाति को दान करना चाहिए ताकि आपातकालिन परिस्थियों में जन समूह का कल्याण कर सके। हमारे इस शिविर में कुल 60 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया जिसमें 40 प्यक्तियों ने रक्दान दिया और इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देकर सफल बनाया गया था।

कॉलेज के विद्यार्थियों स्टाफ ने भी रक्तदान देकर इस कार्यक्रम में सहभागीता दिया। आयुष कॉलेज के द्वारा रक्तदान दाताओं को जूस, फल, चाय, बिस्किट दी गई और उत्साह वरदन करने के लिए प्रशस्ति पत्र पानी बाटल एवं कॉफी कप दिया गया।अतिथियों द्वारा आयुष कॉलेज के प्रत्येक ओपीडी रक्तदान कक्ष, विज्ञान प्रदर्शनी जो की कॉलेज के बच्चों द्वारा बनाई गई थी।

जिसका निरिक्षण किया गया। विज्ञान प्रर्दशनी में बच्चों द्वारा कुल 20 प्रर्दशनिय बनाई गई थी, जैसे डायलेसिस सिस्टम, नेवरोस सिस्टम, वाटर पुरिफिकेशन, देवभोग मिल्क, आदि मानव शरीर से सम्बिधिंत तंत्र के अलग अलग मॉडल थे जिनका निरिक्षण अतिथियों द्वारा किया गया था जिसमें प्रथम स्थान पर बी०एस०सी० नर्सिग के द्वितीय समेस्टर के छात्राओं द्वारा बनाया गया नेवरोव सिस्टम तथा द्वितीय स्थान बी०एस०सी० नर्सिग द्वितीय वर्ष के छात्राओं द्वारा बनाया गया हेमोडायलेसिस सिस्टम था।इस प्रर्दशनी की खास बात यह थी कि सभी थीडी एवं वरकिग मॉडल थे।

बच्चों की प्रशंसा करते हुए अतिथि डॉ० रामकृष्ण कश्यप ने कहा कि कहते हुए हर्ष हो रहा है नर्सिग पाठ्यक्रमों भी एक कठिन पाठ्यक्रमों है जिस प्रकार नर्सिंग की भी पढाई की जाती है कार्यक्रम का गतिविधियों को आगे बढाया गया जिसमें सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उसके बाद आयुष कॉलेज के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया साथ ही सुवा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मंच पर अतिथियों का संम्बोधन के साथ संस्था की सहसचिव निशा दीक्षित के द्वारा स्मृति चिंह डॉ० रामकृष्ण कश्यप को देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् कॉलेज के प्राचार्या माधुरी वैष्णव मैम के द्वारा नागेन्द्र राय को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा कार्यक्रम में आये सरकारी चिकित्सक गण एवं निजी अस्पताल से जैसे श्याम हास्पिटल, जुनेजा आई हास्पिटल के प्रत्येक स्टाफ जिन्होने शिविर में अपना सहयोग दिए और इनका सम्मान प्रतीक चिन्ह के साथ प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। कार्यक्रम में आये पंजीकृत मरीजों की संख्या 1500 थी। जिसमें सभी को मुफ्त दवा एवं इलाज कि सुविधा प्रदान कि गई। शिविर में मुफ्त पैथोलॉजी जांच अन्नंत पैथो लैब बिलासपुर के स्टॉफ के द्वारा श्री गगन अनंत एवं उनके सहयोगी स्टॉफ के द्वारा किया गया। शिविर में लोगो उंचाई, वजन, बी०पी०, शुगर जांच एवं बल्ड ग्रुप निशुल्क किया गया । इस शिविर का लाभ 10 किमी के क्षेत्र के लोगो ने लाभ लिया।

साथ ही इस शिविर में हमारी संस्था द्वारा दस गाँव के सरपंचो का

” सहयोग मिला जिसमें कोरमी, दर्रीघाट, महमंद, बसीया, धुमा, मानिकपुर, कर्रा, लावर मस्तुरी से आये थे और इस शिविर का लाभ उठाया।इस सभी कार्यक्रम का आयोजन संस्था की आयोजिका डॉ मीनाक्षी सिंह के नेतृत्व में किया जिसमें आयुष कॉलेज के समस्त स्टाफ, मैनेजर ( अनिल डागरे) ने भी अपना सम्पूर्ण योगदान दिया ताकि इस महाआयोजन का सफलतापूर्ण कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।

इस शिविर की प्ररेणास्त्रोत संस्था की संस्थापिका स्वं. रेखा दीक्षित थी जो कि इस संस्था की प्रथम नीव रखने वाली सस्थापिका थी जिनका सपना था घर घर शिक्षा एवं देश की प्रत्येक बेटी शिक्षित एवं स्वालंबि बने और इस सपने को साकार करने में उनके पुत्र संस्था के संचालक विशाल दीक्षित और उनकी पुत्रवधु निशा दीक्षित जो दिन रात प्रयासरत है। और इसी आशा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कि आने वाले प्रत्येक वर्ष इस प्रकार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।

।।संकल्प हमारा है जन जन का कल्याण हो यही हमारा नारा है स्वच्छ भारत हमारा है।।

Related Articles

Back to top button