निशुल्क स्वास्थ परीक्षण एवम रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन…स्पॉट डोनर ब्लड ग्रुप ने कराया आयोजन

बिलासपुर–अमृतवेला परिवार बिलासपुर के तत्वाधान में स्पॉट डोनर ब्लड ग्रुप बिलासपुर द्वारा रविवार को निशुल्क रक्तदान एवम स्वास्थ्य शिविर का आयजन किया गया।जो प्रातः 9:00 से शाम 5:00 बजे तक पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में आयोजित किया गया।स्पॉट डोनर ब्लड ग्रुप बिलासपुर के संचालक अविनाश मोटवानी ने बताया की स्वास्थ्य शिविर में 145 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करा कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया तथा 185 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

आयोजन में मुख्य अतिथि सीएमडी महाविद्यालय के चेयरमैन संजय दुबे,अध्यक्षता बिलासपुर तहसीलदार अतुल वैष्णव ने की व अतिथियों के रूप में नगर विधायक शैलेश पांडेय,डॉ ओम मखीजा (मखीजा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर),पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा, सेंट्रल युवा विंग अध्यक्ष अजय भीमनानी,सेंट्रल युवा विंग के संरक्षक विजय छुगानी,राम लालचंदानी,अध्यक्ष पूज्य पंचायत भवन,पार्षद विजय यादव,दीपक आहूजा,राजेश देवांगन, अमृतवेला परिवार से कमल आनंदानी व प्रिंस भाटिया (चेयर मैन फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी), के अलावा बिलासपुर की जानी मानी समाज सेवी संस्थाओं के संयोजक गण भी अतिथि स्वरुप शामिल हुए उनका आयोजन समिति द्वारा सम्मान भी ग्रुप द्वारा किया गया।

उक्त
आयोजन में शहर के जाने माने चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं देते हुए शिविर में आए लोगो को स्वास्थ संबंधी जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान की गई।कार्यक्रम में अपने सहयोग देने वाले डॉ. जी. के. मित्तल(मेडिसिन विशेषज्ञ )डॉ. संदीप तिवारी (नेत्र रोग विशेषज्ञ,डॉ.प्रीति मित्तल (आयुर्वेद विशेषज्ञ)डॉ.नविन कुमार अग्रहरि (मेडिसिन विशेषज्ञ)डॉ. नेहा नवलानी (दंत रोग विशेषज्ञ)डॉ. संतोष गेमनानी (शिशु रोग विशेषज्ञ)
डॉ.श्वेता मित्तल (नाक कान गला विशेषज्ञ )डॉ. सुष्मिता गुम्बर (आयुर्वेद विशेषज्ञ )डॉ. ओमकार सिंह राजपूत (होमियोपैथी विशेषज्ञ)डॉ.सतीश छुगानी (दंत रोग चिकित्सक )डॉ.गुंजन छुगनी (दंत रोग चिकित्सक)जिसमे इस सबकी अहम उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button