बिलासपुर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फूंका चुनावी बिगुल, बिलासपुर की जनता को सुनाएं 9 साल की उपलब्धियां

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ में 15 साल तक राज करने वाली भारतीय जनता पार्टी पिछले 4 साल विपक्ष में बैठने के बाद पूरी ताकत के साथ चुनावी बिगुल फूंक चुकी है।भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का लगातार दौरा यह बताता है कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा काफी गंभीर नजर आ रही है।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा के मंच से चुनावी शंखनाद किया पहले ही नड्डा केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को बताने बिलासपुर आए थे।लेकिन इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर भी जमकर बयान बाजी की जगत प्रकाश नड्डा ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार देश के गरीबों की हितैषी सरकार है मोदी सरकार ने गरीबों के स्वास्थ्य की परेशानियों को कम करते हुए आयुष्मान कार्ड योजना चलाया जिसके तहत पूरे देश में 10 करोड़ 78 लाख से अधिक लोगों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया करा रही है।

इसके अलावा दूरस्थ वनांचल और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को हल करने के लिए सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत नल लगाने का कार्य किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ में अब तक 22 लाख लोगों के घरों तक पेयजल की व्यवस्था कराने का जिम्मा मोदी सरकार उठा चुकी है वही कोरोना को लेकर जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना की वजह से आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है लेकिन इस दौरान भी मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को संभाल कर रखा।

दूसरे देशों का उदाहरण देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज दुनिया भर के अलग-अलग देशों में जीडीपी की स्थिति खराब है ऑस्ट्रेलिया का विकास दर 2.7 प्रतिशत है तो अमेरिका का 5.9 प्रतिशत लेकिन भारत 8.7 प्रतिशत विकास दर के साथ दुनिया में आगे बढ़ रहा है।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष में राज्य की सत्ता में काबिज कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोल माफिया, लैंड माफिया, रेत माफिया शराब माफियाओं का राज है, इसलिए लगातार ईडी की कार्रवाई में लोग पकड़े जा रहे हैं और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की जनता माफिया से भरी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

Related Articles

Back to top button