शहरों से लेकर गांवों तक लोग शिविर के माध्यम से उठा रहे योजनाओं का फायदा….सातवें दिन 8 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे शिविरों तक…विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर को मिल रहा बेहतर प्रतिसाद…..कल बिरकोना और कोनी में शिविर

बिलासपुर–केंद्रीय योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ और छूटें हुए हितग्राहियों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा से आम नागरिकों को काफी लाभ मिल रहा है।

यात्रा के तहत लगाए जा रहे शिविर में दिन प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। यात्रा के सातवें दिन आज शहर में दो शिविरों का आयोजन किया गया, पहला शिविर सुबह 9 बजे से 1 बजे तक पंडित रामदुलारे दुबे आत्मानंद स्कूल सरकंडा और दूसरे शिविर का आयोजन का दोपहर 1.30 बजे से शाम 6 बजे तक शहीद अविनाश शर्मा शासकीय कन्या शाला में किया गया जिसमें 8668 लोग शामिल हुए।

इस शिविर के माध्यम से नागरिक जिन्हें अब तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वे इन योजनाओं के लिए आवेदन दे रहे हैं और इस शिविर के जरिए लोगों को शासकीय योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है।

आज शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 1648 उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए 880 आयुष्मान योजना के लिए 836 पीएम स्वनिधि के लिए 490 पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए 199, आधार कार्ड के लिए 326 लोग स्टाल पहुंचे,इनमे से आवेदन और रजिस्ट्रेशन भी भारी संख्या में लोगों ने कराया।

23 दिसम्बर को बिरकोना और कोनी में शिविर
कल 23 दिसम्बर को सवेरे 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्राथमिक शाला बिरकोना और दोपहर 1.30 बजे से शाम 6 बजे तक फूटबाल ग्राउंड केंद्रीय विश्विद्यालय के पास कोनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया है।

Related Articles

Back to top button