जोन कमिश्नर से लेकर पुलिस थाना निगम आयुक्त और एसडीएम तक पहुंचे मोहल्ले वासी….. टेलीकॉम टावर को हटाने को लेकर मोहल्लेवासी हुए एकजुट….

बिलासपुर–गुरुवार को तंग गली के अंदर एक मकान में टेलीकॉम कंपनी के टॉवर को हटाने के लिए बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी एकजुट होकर इसके विरोध में आ खड़े हुए।जहां पर सभी इस टॉवर का विरोध करते हुए इसको हटाने को लेकर शासकीय कार्यालयों में शिकायत देकर अपनी बात रखी।दअरसल पूरा मामला थाना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जूना बिलासपुर मनोहर टॉकीज के पीछे का है।

जहां पर सीदारा परिवार लंबे समय से निवासरत है। यहां पर बीते कुछ वर्ष पहले ही प्रेम सनवानी यहां रहने के लिए आया जिसके घर में जाने का रास्ता भी नहीं था।उसके घर में जाने केलिए इसी मोहल्ले वासियों ने उनको रास्ता दिया उसके बाद भी उक्त व्यक्ति के द्वारा उस तंग और सकरी गली में बने अपने मकान में टेलीकॉम कंपनी का टॉवर लगवा लिया।जिसकी जानकारी किसी भी मोहल्ले वासी को नहीं दिया गया।

इनके यहां टॉवर लग जाने के बाद उसी तंग और सकरी गली में बिजली और टॉवर का केवल बिछाया जा रहा था।जिसके कारण गली में काफी अव्यस्था होने लगी और सकरी और तंग गली में मोटे मोटे केबल से आने वाले समय में और दिक्कत का समाना करना पड़ेगा जिसके कारण ये सभी मोहल्ले वासी अपना विरोध दर्ज करते हुए तत्काल काम को बंद कराने केलिए जोन कमिश्नर सिटी कोतवाली निगम आयुक्त और एसडीएम के पास अपनी शिकायत देकर काम को बंद कराने और लगे टॉवर को हटाने की बात रखी।इस मामले को लेकर विरोध और शिकायत करने आए मोहल्ले वासी में ब्रह्मा सिदारा ने कहा ने की तंग गली और जबरन बिना अनुमति के इनके द्वारा टेलीकॉम कमानी का टॉवर लगा दिया गया।इसे तत्काल हटाया जाए और काम को बंद कराया जाए।

Related Articles

Back to top button