धान खरीदी के दौरान किसानों की सहूलियतों का रखा जाए पूरा ध्यान – कलेक्टर,कलेक्टर ने धान खरीदी के संबंध में नोडल अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

बिलासपुर-आगामी 1 दिसम्बर से प्रारंभ हो रहे धान खरीदी के दौरान किसानों की सहूलियतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज धान खरीदी के लिए संपूर्ण व्यवस्था, चाक-चैबंद रखने कहा। उन्होंने यह निर्देश आज मंथन सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिए।

कलेक्टर डाॅ. मित्तर ने बैठक में कहा कि उपार्जन केंद्रों में केवल पंजीकृत वास्तविक किसानों का ही धान क्रय किया जाएगा। सामान्य से ज्यादा धान की आवक पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कलेक्टर ने धान खरीदी के पहले चेक लिस्ट के अनुरूप सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निरीक्षण के दौरान समिति में साफ-सफाई की व्यवस्था, पर्याप्त जगह, धान तौलने की व्यवस्था, डनेज, स्टेगिंग, बारदाने की व्यवस्था, बफर लिमिट, नाप-तौल, आर्द्रतामापी यंत्र, तारपोलीन, कम्प्यूटर पिं्रटर, आपरेटर की उपलब्धता है कि नहीं यह अवश्य देखें। कलेक्टर ने धान के अवैध विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए अभी से तैयारी प्रारंभ करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारियों को धान खरीदी ऐप के संबंध में भी प्रशिक्षण दिया गया।

Related Articles

Back to top button