
थाना कोतवाली पर गिरी गाज,हिली थाना प्रभारी की कुर्सी–पढ़िए पूरी खबर
बिलासपुर–शुक्रवार की सुबह से ही बिलासपुर के मौसम में उतार चढाव देखने को मिल रहा था।अचानक आसमान में काले घने बादल का आना और फिर अचानक से उनका छट जाना।और फिर काली घटा के साथ फिर बरस पड़ना।ये नजारा दिन भर चलता रहा और शाम होते होते फिर वही काले बादल आसमान में दिखने लगे और तेज बारिश के साथ पूरा शहर सराबोर हो गया।कुछ देर की बारिश के कारण शहर का आवागमन थम सा गया। और जो जहा जगह पाया वह इस तेज बारिश से बचने के लिए वही ठहर गया।इसी बीच आसमान में तेज चमक और गढ़गड़हट के साथ आसमानी बिजली ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया।
कुछ देर की इस बारिश में कड़कड़ाती बिजली शहर के इर्द गिर्द आसमान में नजर आने लगी और उसकी चमक को लोग देख भयभीत भी होने लगे।वही शाम की हुई बारिश और चमकती बिजली थाना कोतवाली के लिए यह आफत बन कर आयेगी कोई सोचा भी नही था।वैसे भी थाना कोतवाली के लिए बरसात के दिनो मे अच्छी खासी दिक्कत होती ही है।यहां पर सबसे बड़ी समस्या तो यहा जल भराव की और शहर का सबसे पुराना थाना होने के कारण आज भी इसका स्ट्रक्चर अंग्रेज जमाने का बना हुआ।जिसके कारण बरसात के दिनो मे इसकी छानी वाली छत से पानी का रिसाव बना रहता है।जिसके कारण पूरा थाना परिसर पानी पानी हो जाता है।
शहर के हृदय स्थल में स्थित थाना सिटी कोतवाली में चमकती बिजली ने अपना असर दिखाते हुए थाना परिसर में लगे इलेक्ट्रानिक सामानों पर कहर बरपा कर थाना प्रभारी की कुर्सी को हिला डाली।
थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया की शुक्रवार की शाम को तेज बारिश और बिजली की चमक के साथ कल अचानक मौसम में जो बदलाव आया उसके कारण थाना परिसर में लगे तडिक चालक ने आसमानी बिजली को अपने और खीच लिया जिसके कारण थाना परिसर में लगे कई इलेक्ट्रानिक समान खराब हो गए।इसमें काफी नुकसान हुआ है।