
होटल के बंद कमरे में चल रहा था जुआ…..पुलिस ने मारा छापा…. छै जुआरी गिरफ्तार….5.16 लाख कैश जब्त…..
बिलासपुर–शहर के नामचीन होटल टाईम स्क्वेयर के एक बंद कमरे में जुए की महफिल सजाने वाले छह लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 52 पत्ती ताश और कुल ₹5,16,000 नगद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई तारबाहर थाना पुलिस और एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) की संयुक्त टीम ने की है।
दिनांक 22 जून 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल टाईम स्क्वेयर के एक कमरे में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया।
थाना तारबाहर प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार एवं एसीसीयू प्रभारी अजरूद्दीन के नेतृत्व में गठित टीम ने होटल में दबिश दी। कमरे की तलाशी के दौरान 6 लोगों को ताश पत्तों के साथ जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से ₹5,16,000 नगद और 52 पत्तियों की ताश जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी
1. सतीश गुप्ता (52), निवासी बंगाली पार्क, सरकंडा
2. श्रवण श्रीवास्तव (42), निवासी गोंडपारा थाना सिविल लाइन
3. सुरेश कुमार (71), निवासी 27 खोली, सिविल लाइन
4. नरेश गुप्ता (52), निवासी विनोबा नगर
5. अमित सिंह (45), निवासी बिल्हा
6. शांतनु खंडेलवाल (47), निवासी गोंड़पारा
इन सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 184/2025, धारा 5 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रामनरेश यादव, प्रआर 681 राहुल सिंह,देवमुन पुहुप एवं अन्य स्टाफ के जवानों की सराहनीय भूमिका रही।