
उज्जवला योजना से गणेशिया साहू का धुंआ मुक्त रसोई का सपना होगा पूरा
बिलासपुर–विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का आयोजन आज मुंगेली नाका स्थित मैदान में किया गया, जिसमें विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इन्हीं में चिंगराजपारा की 24 वर्षीय गणेशिया साहू भी शामिल है।गणेशिया साहू को उज्जवला योजना के तहत नया गैस कनेक्शन दिया गया। उज्जवला योजना से लाभान्वित हुई।गणेशिया साहू ने बताया कि वह लकड़ी से खाना बनाती है, धुंए के कारण उनके आखों में जलन एवं स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था। योजना के तहत गैस सिलेण्डर मिल जाने से समय की बचत के साथ ही उनका धुंआ मुक्त रसोई का सपना भी पूरा होगा। उन्होंने योजना की सराहना करते हुए शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।