निकाय चुनाव में मिली जीत की सफलता के पीछे आम मतदाता और भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता–मनीष अग्रवाल

बिलासपुर–भाजपा नेता और पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद मेयर और पार्षद में जिस तरह से भाजपा ने अपना परचम लहराया उसको लेकर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नगरीय निकाय चुनाव की जीत सम्माननीय जनता जनार्दन मतदाताओं एवं भाजपा के कर्मठ मेहनतकश कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ क्षेत्रीय नेताओं विधायक जनप्रतिनिधि सम्माननीय केंद्रीय मंत्री सांसद तोखन साहू, नगरी निकाय मंत्री अरुण साव ,विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर ,विधायक सुशांत शुक्ला सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सवन्नी कृष्णमूर्ति बांधी जी रजनीश सिंह के कुशल रणनीति मार्गदर्शन की जीत है सेवा ही संकल्प का नारा भाजपा के मूल मंत्र को जनता ने स्वीकारा भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में दमदारी के साथ जनता की सेवा हेतु भाजपा वार्ड पार्षद , महापौर, अध्यक्ष नगर पालिका, नगर पंचायत में भारी बहुमत से नगर सरकार में जीत का नया आयाम स्थापित किए हैं।
बिलासपुर नगर पालिक निगम में महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी एवं भारतीय जनता पार्टी के पार्षद बहुमत के साथ जीत दर्ज कराकर जनता की सेवा के लिए शासन की मूलभूत सुविधा और योजनाओं का लाभ केंद्र सरकार से राज्य सरकार तक की हितग्राही उन्मूलक योजना लोगों को मिल सके इस हेतु कार्य निष्ठा और लगन के साथ करेंगे यह जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है।

Related Articles

Back to top button