कार के दरवाजे से बाहर निकलकर स्टंटबाजी या  नियमों की अनदेखी?देखिए वीडियो

बिलासपुर–गुरुवार को शहर की सड़कों में बेधड़क नियमों को अनदेखा कर अपनी ही मस्ती में चूर कार सवार युवकों का कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंटबाजी का एक वीडियो सामने आया है।

इनकी यह करतूत से एक बात तो यह निकलकर सामने आती है कि इन युवकों कानून और नियम कायदों का कोई डर नहीं है।आपको बताते चले कि गुरुवार की शाम को पांच बजे के आसपास चांटीडीह क्षेत्र से यह कार जिसका क्रमांक cg 10 nb 7591 में उसमें सवार होकर बड़ी तेजी और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सड़क में हंगामा करके आने जाने राहगीरों में दहशत का माहौल बनाकर अपनी दबंगई दिखाने का काम कर रहे थे।लेकिन इन युवकों यह नहीं पता था कि उस सड़क में इनसे आगे चल रही गाड़ी में शहर के संभ्रांत और गणमान्य नागरिक भी जा रहे है।इसी बीच इनकी कार को ओवरटेक करके कट मारकर आगे बढ़े और इनका वीडियो बन गया।काफी दूर तक का इनका वीडियो बना।इस वीडियो में आप साफ साफ देख सकते है कि कैसे ये युवक गाड़ी से बहार निकलकर लहरा रहे है और हो हंगामा मचा रहे है।कार सवार युवक चांटीडीह से होते हुए मुक्तिधाम तरफ आए उसके बाद यह कार सवार बंगालीपारा तरफ मूड गए।

Related Articles

Back to top button