बेवा के खिलाफ मामले को वापस लेने की मांग को लेकर घेराव,सर्व हिंदू समाज एवम समग्र ब्रह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर– बिलासपुर के रतनपुर थाना अंतर्गत बेवा के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर हिंदू संगठन और रतनपुर वासी लगातार प्रदर्शन और विरोध कर रहे हैं इसी तारतम्य में आज हिंदू संगठन के साथ साथ समग्र ब्रह्मण समाज और रतनपुर वासी बड़ी संख्या में बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे।

जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जबरिया दर्ज किए गए मामले को वापस लेने की मांग की रेप पीड़िता की मां पर रतनपुर थाना प्रभारी द्वारा रेप के आरोपी के नाबालिग की शिकायत को निराधार बताते हुए संगठनों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है इससे पहले बीते दिनों रतनपुर थाने का घेराव कर थाना प्रभारी के निलंबन की मांग की गई थी।

माहौल गरमाता देख बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह को लाइन अटैच कर दिया था लेकिन मामले को वापस लेने और थाना प्रभारी की संदिग्ध संलिप्तता के आधार पर उन्हें निलंबित करने की मांग संगठनों और रतनपुर वासियों द्वारा लगातार की जा रही है।

कलेक्टर से मिलने के बाद आज बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा किया इसके अलावा थाना प्रभारी के निलंबन की बात करते हुए मामले को वापस लेने की मांग की।

Related Articles

Back to top button