भालुओं के हमले से बच्ची हुई गंभीर रूप से घायल….उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़– ठंड की आहट आते ही जंगल से भालुओं का जंगल से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी दस्तक देने का क्रम जारी कर दिया है।अभी बीते दिनों मरवाही क्षेत्र में सड़क किनारे रात में एक भालू को देखा गया था।वही इसके बाद मंगलवार को मरवाही क्षेत्र से एक बुरी खबर सामने आई जहा आप जंगली भालू के हमले से 13 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 साल की सुनीता पाव अपने परिवार वालों के साथ धान काटने के लिए खेत गई हुई थी।खेत में धान काट रही थी, तभी धान की खेत में छुपे तीन भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया।आवाज सुनकर परिवार वालो ने भालुओं को खदेड़ा लेकिन वह हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई।

इसके बाद गंभीर स्थिति में उसके परिवार वालों ने इसकी सूचना 108 को दी,इसके बाद उसे मरवाही सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया।किशोरी के चेहरे पर भालू के हमले से गंभीर चोटें आई हैं।गंभीर स्थिति देखकर उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button