कराटे संघ की छात्राएं बड़ी संख्या में पहुंचे कलेक्ट्रेट,कराटे संघ के प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव को हटाने की मांग,लगाएं गंभीर आरोप..
बिलासपुर- पूरे देश के पहलवानों द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।तो वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी सनसनी फैला देने वाली घटना सामने आई है।
दरअसल आज बड़ी संख्या में कराटे संघ की छात्राओं ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर छत्तीसगढ़ कराटे संघ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा और महासचिव अविनाश शेट्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे छात्रों में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कराटे संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील चंद्रा द्वारा छात्राओं से अश्लील बातें की जा रही है और इसका विरोध करने पर उन्हें धमकाया जा रहा है।इस मामले को लेकर जब छात्राओं ने शिकायत की तो कराटे एसोसिएशन के महासचिव अविनाश शेट्टी छात्राओं पर घर पहुंच कर उनके पालकों को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं.. वही इस मामले को लेकर छात्राएं एसपी को भी ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग कर चुकी है।
अब देखना होगा कि संवेदनशील मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने वाली बिलासपुर पुलिस कराटे खेलने वाली बेटियों की शिकायत पर इतनी तेजी के साथ संज्ञान लेती है और कराटे संघ के पीछे गंभीर आरोप झेल रहे अध्यक्ष सुशील चंद्रा और महासचिव अविनाश शेट्टी पर किस तरह की कार्रवाई होती है।