प्रेमिका ने लगाया प्रेमी के ऊपर दैहिक शोषण का आरोप…..पत्नी ने थाना परिसर में किया जहर सेवन….. थाने स्टाफ के बचाव में सीएसपी ने किया बयान जारी…..दैहिक शोषण का अपराध हुआ दर्ज…..

बिलासपुर–प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुए छै माह बीत गए लेकिन प्रशानिक स्तर पर आज भी वही पूर्ववर्ती सरकार के समय का रवैया देखने को मिल रहा है।जिसको लेकर भाजपा ने पूर्वर्ती सरकार और प्रशानिक दबाव को लेकर लगातार अपना विरोध प्रदर्शन कर,प्रदेश की सत्ता में बहुमत के साथ काबिज हुई। प्रदेश की भाजपा सरकार चाहे लाख दावे कर ले सुशासन सरकार की पर इस सुशासन सरकार के दावे को बिलासपुर में थाने स्तर पर बैठे पुलिस कर्मचारी और अधिकारी ही दीमक की तरह इसे खोखला करने में लगे हुए है।गुरुवार को पुलिस थाने में दिन भर पति पत्नी और प्रेमिका के बीच चले हाई वोल्टेज ड्रामा में सिविल लाइन पुलिस इस ड्रामे का मजे लेती रही।

इनके इस मजे के चक्कर में मामला उलझते हुए महिला जान पर आ गया।और उसके बाद जब पुलिस पर लगने लगे आरोप तो देर रात अपने बचाव में पुलिस के आला अधिकारी अपना बयान जारी कर मामले को बैलेंस करने में लग गए। गुरुवार को एक महिला ने जहर का सेवन कर लिया। सिविल लाइन थाने में जहर खाने के बाद थाने परिसर में तड़पती महिला को ना तो पुलिस वालों ने रोकने की कोशिश की और ना ही जहर खाने से पहले उसे बचाने की।

लेकिन जब बात बिगड़ने लगी तो तड़पती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिसकर्मी भागते नजर आए। दरअसल पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाने का है जहां पति, पत्नी और वो, लव ट्रायंगल की शिकायत को लेकर पुलिस कार्रवाई को लेकर उलझती रही और जब बात बिगड़ गई और पुलिस महकमे की गिरती साख और बदनामी के साथ साथ किरीकिरी होने लगी तो देर रात पुलिस ने दैहिक शोषण का मामला कायम कर लिया।आपको बताते चले की किशन पटेल की शादी कुछ माह पूर्व हुई थीं। इसके कुछ दिन बाद किशन की एक महिला मुलाकात हुई।वही इनकी मुलाकात के बाद बीच बातचीत बढ़ने लगी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया जैसे ही इस बात की भनक किशन की पत्नी को लगी।उसने अपने पति पर दबाव बनाना शुरू कर दिया लेकिन प्यार की पतवार संभालने के बजाय डगमगाने लग गई। इसी विवाद के दौरान गुरुवार को पति-पत्नी और प्रेमिका सिविल लाइन थाना पहुंचे, जहां पर थाने में ही पत्नी और प्रेमिका के बीच विवाद शुरू हो गया।पुलिस द्वारा समझाइश नहीं दिए जाने और बीच बचाव नहीं करने से परेशान होकर पत्नी ने पुलिस के सामने ही जहर खा लिया और तड़पने लगी इसी के साथ पुलिस का अमानवीय चेहरा भी देखने को मिला सामने मौजूद पुलिसकर्मियों ने ना तो पत्नी को रोकने की कोशिश की और ना ही समझने की।वही मामला बिगड़ता देख पुलिस ने इलाज के लिए आरोपी की पत्नी को सिम्स अस्पताल भेज दिया वहीं पूरे मामले में किशन पटेल का कहना है कि महिला ने उसके शादी कार्ड से उसका नंबर निकली थी और अब उसे परेशान करती है वही प्रेमिका ने साफ-साफ कहा है कि, शादी के कुछ ही दिन बाद किशन और उसकी नजदीकियां बढ़ने लगी थी, और कई वादे किशन द्वारा उसे किए गए थे।

एक महिला को थाने में जहर खाने की नौबत आ गई और वह थाने में ही तड़पने लगी बावजूद इसके पुलिस वालों की कान में जूं तक न रेंगी एक तरफ बिलासपुर पुलिस द्वारा चेतना अभियान के जरिए कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है।वही दूसरे तरफ पुलिसकर्मी थाने के अंदर इस तरह का बर्ताव लोगों के साथ कर रहे है। ऐसे में देखना होगा कि, पुलिस कप्तान इस पूरे मामले में किस तरह संज्ञान लेते हैं।

पुलिस का बयान

देर शाम तक सिविल लाइन सीएसपी इस मामले से अनजान थे।तब उक्त मामले में बोलने से बचते नजर आए।लेकिन जैसे ही थाने परिसर में घटित घटना मीडिया की सुर्खिया बनी तो उच्च अधिकारियों को इसकी भनक लगी और पुलिस की छवि और उनके आचरण के साथ साथ इनके व्यवहार के अलावा इनकी कार्य शैली को लेकर सवालिया निशान लगने लगे तो सिविल लाइन सीएसपी अपना बयान जारी कर पुलिस पर लग रहे आरोप का बचाव कर पुलिस कार्रवाई से अवगत कराकर बचाव में अपने बयान में उन्होंने कहा की उक्त महिला थाने परिसर में किसी भी प्रकार का सेवन नहीं किया गया।उक्त महिला थाने के बाहर से खा कर आई थी।वही शिकायत पर किशन को बुलाया गया था।जहां पर आरोपी के खिलाफ दैहिक शोषण का मामला कायम कर गिरफ्तार कर लिया गया।

शिकायत में जांच

वही इस मामले में सिविल लाइन सीएसपी ने बताया की महिला के द्वारा शिकायत दी गई थी।शिकायत कब दी गई।इसकी जानकारी उनको नहीं है।वही महिला संबंधी मामले में देश की उच्च न्यायलय का निर्देश है कि महिला संबंधी मामले में वह भी गंभीर मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी को जल्द से जल्द हिरासत में लेकर पीड़िता को न्याय दिलाने में विलंब ना करे।लेकिन बिना देरी किए अपराध दर्ज कर वैधनिक कार्रवाई का हवाला देने वाली बिलासपुर पुलिस इस मामले में शिकायत को जांच में रखी थी।गुरुवार को भी थाने में आरोपी युवक को जांच के लिए बुलाया गया था।दिनभर इस मामले में आरोपी थाने परिसर में घूमता रहा।तब तक आरोपी के खिलाफ पुलिस अपनी कार्रवाई में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।वही जब आरोपी की पत्नी के जहर सेवन का मामला सामने आया और पुलिस की छवि और कार्रवाई को लेकर किरकरी होने लगी तो आनन फानन में पुलिस ने कानून का शिकंजा कसते हुए आरोपी युवक पर नकेल कसते हुए उसके ऊपर दैहिक शोषण का मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button