गोपाल सिधवानी पंचायत अध्यक्ष बने

बिलासपुर–रविवार को भक्त कंवर राम नगर सिंधी कॉलोनी में पूज्य पंचायत की आम बैठक बुलाई गई। जिसमें पूज्य पंचायत के अध्यक्ष राम लालचंदानी ने अपने कार्यकाल का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किए,एवं अपनी कार्यकारिणी का इस्तीफा देकर कार्यकारिणी को भंग करने का निवेदन किया गया। तत्पश्चात अगले अध्यक्ष के चुनाव के लिए सर्वसम्मति से रमेश लालवानी को सभापति चुना गया। रमेश लालवानी ने चुनाव की प्रक्रिया को प्रारंभ कर नए अध्यक्ष के लिए नाम आमंत्रित किये, जिसमें विष्णु मोटवानी द्वारा गोपालदास सिधवानी के नाम का प्रस्ताव किया गया जिसे लगभग सभी लोगों ने अपना समर्थन देकर इनके नाम पर अपनी सहमति दी।किसी दूसरे व्यक्ति का नाम ना आने की वजह से सभापति रमेश लालवानी ने गोपालदास सिधवानी को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया,एवं एवं शीघ्र ही उन्हें अपने कार्यकारिणी के गठन का निर्देश दिया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपाल दास सिधवानी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए पंचायत में सभी सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी ने देते हुए बताया कि बैठक में करीब 500 सदस्य उपस्थित थे पूरे गरिमामय माहौल में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button