अपराध और अपराधियों पर सरकार सख्त….कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के आरोपों को बताया निराधार–विजय शर्मा……नशे के कारोबार करने वाले और सौदागरों की सम्पत्ति होगी कुर्क–विजय शर्मा

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा आज बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने संभाग के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें कानून व्यवस्था सहित तमाम विषय पर गंभीर चर्चा की गई।अधिकारियों को अपराधियों पर कारवाई करने कड़े निर्देश दिए। वहीं विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत की दौरान अलग अलग विषयों पर बयान दिए।

विजय शर्मा ने कहा कि एनडीपीएस के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं नशे के सौदागरों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। गलियों में नशा बेचने वालों से लेकर सरगना तक कार्रवाई होगी। नशे के सौदागरों की संपत्ति कुर्क होगी। अब तक पकड़े गए पूरे ड्रग्स को किया जायेगा नष्ट,दिसंबर से पहले पूरा निष्टिकरण किया जायेगा।

अपराध को लेकर झूठ फैला रही है कांग्रेस–विजय शर्मा

विजय शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, अपराध को लेकर झूठ फैला रही है कांग्रेस पार्टी,केंद्र सरकार के आंकड़े सच्चाई बता रहे हैं। बीते सालों से कम हुए हैं छत्तीसगढ़ में अपराध के आंकड़े, झूठ को झुठलाने की नहीं सच बताने की जरूरत है। आंकड़े दिखाते हुए कांग्रेस के आरोपों को झूठ बताया है।

नक्सलवाद को लेकर बयान

नक्सलवाद को लेकर सारे आयामों पर विष्णु देव साय सरकार काम कर रही है। अमित शाह के संकल्प से जितना काम हुआ है नक्शलिज्म पर सारे आयामो पर काम कर रहे हैं। साथ पुलिस का ऑपरेशन अभियान चल भी रहा है। आने वाले समय मे पूर्ण नियंत्रण की स्थिति होगी बस्तर के गांव गांव तक सुदृढ़ अस्पताल बिजली पानी स्कूल आंगनबाड़ी सड़क पहुंचने के लिए सरकार सक्षम हो पाएगी।

देर रात पब – बार खुले रहने पर कहा

देर रात तक पब-बार खुले रहने के सवाल पर कहा कि इस संबंध में स्पष्टता से अधिकारियों से बात हुई अगर संचालकों पर कार्रवाई नहीं होती है। तो अधिकारियों पर कार्रवाई जरूर होगी।

Related Articles

Back to top button