सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते शासकीय चिकित्सालय,नियम कायदों को दर किनार कर किया जा रहा कोविड टेस्ट

गोल्डी गजोरिया की रिपोर्ट

सरगुजा जिले के अंबिकापुर में इन दिनों लोग अपने घरों में कैद है! कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है और प्रशासन द्वारा लोगों को लगातार समझाइश दी जा रही है ! कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, 2 गज दूरी मास्क है जरूरी की परिभाषा दी जा रही है!

और, वही अंबिकापुर के ,मेडिकल कॉलेज जहां लोगों का कोविड-19 का जांच किया जाता है! वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है ?अस्पताल प्रबंधन द्वारा ना हीं किसी प्रकार का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है, ना ही ,पर्याप्त कड़ी धूप से बचने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है !

आसपास ना ही कोई सैनिटाइजर है ,ना ही ,पीने को पानी की व्यवस्था की गई है ,लोगों को 40 डिग्री धूप में खड़ा रहकर अपनी सैंपल जांच कराने के लिए व्यवस्था की गई है ,!आप देख सकते हैं कि किस प्रकार आमजन आपस में सटे हुए हैं ,और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं ,सैंपल जांच के लिए !सैंपल की जांच की रिपोर्ट आने में सप्ताह भर लग रहा है !

इस बीच अगर संक्रमित मरीज है तो वह न जाने कितनों को संक्रमित कर सकता है अगर इस भीड़ में कोई संक्रमित नहीं है और कोई संक्रमित मरीज अपनी जांच कराने आया है तो उसके संपर्क में आने पर खतरा बढ़ सकता है मगर अस्पताल प्रबंधन इस बात से अनजान बने हुए हैं ऐसे में न हीं कोई सुरक्षाकर्मी यहां तैनात किए गए हैं कोरोना काल के समय में लोगों को भरोसा, विश्वास , के साथ उनका व्यवस्था करना भी प्रशासन की जवाबदारी है ,आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी से ग्रसित है और पहले से ही लोग डरे हुए हैं सहमे हुए हैं उस पर सरकार या सरकारी तंत्र का यह दोहरा व्यवहार कहां तक सही है ।

Related Articles

Back to top button