चंदन की लकड़ी मध्य प्रदेश से तस्करी कर छत्तीसगढ़ में बेचने वाले चन्दन तस्करों को जी पी एम पुलिस ने गिरफ्तार किया
छत्तीसगढ़–गौरेला पुलिस की सूझबूझ एवं तत्परता से संरक्षित प्रजाति चंदन लकड़ी की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है।इन तस्करों के पास से बड़ी मात्रा में चंदन की लकड़ी और एक वाहन को बरामद कर जप्त किया गया है।
जेपीएम पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया मुखबिर से सूचना मिली की क्षेत्र में अवैध रूप से चंदन लकड़ी की तस्करी की जा रही है।जो मध्यप्रदेश से लाकर जेएपएम जिले में बेचने के लिए ला रहे है।इस सूचना पर टीम गठित कर इनको पकड़ा गया।इनके पास से तीन बोरियों में भर कर लगभग एक।क्विंटल के आसपास लकड़ी बरामद की गई।उक्त चंदन की लकड़ी की कीमत लगभग बारह लाख बताई जा रही है।वही इन आरोपियों के पास से एक पिकअप वाहन जिसमे ये चंदन की लकड़ी को तस्करी के लिए उपयोग में लाए थे।
उसे सभी जप्त कर लिया गया है।इनसे पूछताछ जारी है।इनसे पूछताछ में मध्य प्रदेश के अनुपपुर से तार जुड़े हुए है।आगे इस और भी जांच कर कार्रवाई की जायेगी।पकड़े गए ये दोनो आरोपी इसी जिले के है।जिसमे जितेन्द्र सिंह सराटी 29 वर्ष निवासी मुड़ाटोला अंधियारखोह एवं मोतीलाल यादव पिता जमुना प्रसाद उम्र 40वर्ष निवासी दर्री गौरेला दोनो तस्करों से प्रतिबंधित चन्दन लगड़ी जप्त कर धारा41(1-4)/379 के तहत दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया।