स्वर्गीय V.D. & A.D.आवटी मेमोरियल अंडर 16 जिला स्तरीय अंतरशालेय ड्यूज‌ बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ……

बिलासपुर–क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा नगर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु एवं क्रिकेट के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को तलाश करने के उद्देश्य से स्वर्गीय वी. डी. एवं ए. डी .आवटी की स्मृति में अंडर 16 जिला स्तरीय अंतर शालेय ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आधारशीला विद्या मंदिर कोनी में किया जा रहा। जिसका रंगारंग शुभारंभ 14 जनवरी दिन मंगलवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुशांत शुक्ला ,विधायक , बेलतरा विधानसभा एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी,व डॉ अजय श्रीवास्तव चेयरमैन आधारशिला विद्यामंदिर एवं नारायण आवटी थे।

यह क्रिकेट प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के निर्देश पर नई प्रतिभाओं को खोजने के उद्देश्य से की जा रही है। जिसमें शासकीय /अशासकीय विद्यालय के टीम निशुल्क भाग ले रही है । इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जिला की 16 टीम में भाग ले रही है यह प्रतियोगिता नाक आउट पद्धति से खेला जाएगा जिला स्तरीय अंतर शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000 का नगद राशि तथा उपविजेता टीम को 21000 रुपए की राशि एवं कप ईनाम के रूप में दिया जाएगा साथी प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बेस्टमैन,बेस्ट फील्डर, इत्यादि अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष श्री नवीन जाजोदिया ने दिया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला ने अपने उद्बोधन भाषण में कहा कि खेलने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और क्रिकेट के क्षेत्र में यदि आप अच्छे से खेलोगे तो विराट कोहली के जैसे नाम एवं शोहरत, दौलत कमा सकते हो। मैं ये उम्मीद करता हूं कि बिलासपुर से भी के बच्चे इसी प्रकार आगे बढ़ेंगे और अपना नाम रोशन करेंगे इसके पश्चात् छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव श्री मुकुल तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा की क्रिकेट संघ छत्तीसगढ़ ने स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में डूयूज़ बाल क्रिकेट प्रतियोगिता करा रहा है ताकि स्कूल से नई प्रतिभाएं सामने आए जो आगे चलकर राज्य एवं राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करें।

डॉ अजय श्रीवास्तव ने कहा क्रिकेट खिलाड़ीयों के विकास के लिए बिलासपुर क्रिकेट संघ को जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह हमारे द्वारा अवश्य की जाएगी , सभी अतिथियों को क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया,
कार्यक्रम के समापन में सभी अतिथियों का अभार संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर क्रिकेट संघ बिलासपुर की ओर से देवेंद्र सिंह (बाटु) , रितेश शुक्ला , आलोक श्रीवास्तव, सुशांत रॉय, आशीष शुक्ला ,ओ पी यादव, दिलीप सिंह, अनूप चड्ढा, शरद मुरारका, लक्की गायकवाड, आनंद तवाडकर, कप्तान खान, राहुल शुक्ला, कमल सिंह ठाकुर ,शैलेष सैम्युएल, एस जावेद ,सोनल वैष्णव ,अविनाश जयसवाल, जावेद अली,जिला शिक्षा विभाग की ओर से आब्जर्वर के रूप में आसिफ अली, आशीष लहरे, अभ्युदय तिवारी, अनीश कौशिक, रितेश यादव सौरभ राय उपस्थित रहे।मंच का संचालन सुशील मिश्रा द्वारा किया गया उद्घाटन समारोह के पश्चात पहला मैच खेला गया।

जिसमें आज पहला मैच डी .ए. वी. पब्लिक स्कूल बनाम आत्मानंद लाला लाजपत राय स्कूल के मध्य खेला गया।जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 185 रन बनाए।डीएवी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रारम्भिक बल्लेबाज़ सिद्धांत शुक्ला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 61 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 75 रनों का योगदान दिया, इसके अलावा सात्विक शुक्ला ने 39 रन, और स्वस्तिक तिवारी ने नाबाद 14 रनों का योगदान दिया।आत्मानंद लाला लाजपत राय स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए जैयस और अथर्व देवांगन ने एक एक विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात आत्मानंद लाला लाजपत राय स्कूल ने 186 रनों का पीछा करते हुए 7.2 ओवर में मात्र 31 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।आत्मानंद लाला लाजपत राय स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जैयस ने सबसे अधिक 11 रनों का योगदान दिया ।डीएवी स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन दिनकर ने हैट्रिक लेते हुए 2 ओवर में 4 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए। स्वर्णिम केसरी और ग्रेस कुमार ने दो दो विकेट प्राप्त किए।
इस तरह डीएवी पब्लिक स्कूल ने अंडर 16 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 पहला मैच 154 रनों से जीत दर्ज किया।
मैच के मेन ऑफ द मैच डीएवी पब्लिक स्कूल के सिद्धांत शुक्ला रहे जिन्होंने 75 रनों की नाबाद पारी खेली।
डीएवी पब्लिक स्कूल के कोच के रूप में सुब्रोतो तिवारी और आत्मानंद लाला लाजपत राय स्कूल कोच तूलिका सिंह थी।
पहले मैच के निर्णायक अभिनव शर्मा और रिशभ सोनी थे स्कोरर के रूप में नंदगीरिष, महेश मिश्रा, मोहम्मद जाकिर मौजूद थे। लाइव वीडियो मोइन मिर्जा के द्वारा दिया गया।
कल दिनांक 15 जनवरी को दूसरा मैच खेला जायेगा की 11 बजे से प्रारंभ होगा जो की ड्रीमलैंड स्कूल बनाम द जैन इंटरनेशनल स्कूल के मध्य खेला जाएगा। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।

Related Articles

Back to top button