हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत, धर्मांतरण,मतांतरण,लव जिहाद से बचने और राष्ट्रहित का संदेश देने निकाली गई है यात्रा

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता का संदेश देने और भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करने की अपील के साथ साथ धर्मान्तरण, मतांतरण,लव जिहाद से बचने और राष्ट्रहित का संदेश देने साधु-संतों की पदयात्रा आज बिलासपुर पहुंचीं।जिसका अलग-अलग संगठनों दलों ने स्वागत किया।

इस दौरान लोगों द्वारा पदयात्रा पर पुष्प वर्षा कर संतो का आशिर्वाद लिया।अखिल भारतीय संत समिति की छत्तीसगढ़ इकाई के तत्वावधान में हो रही राज्यव्यापी पदयात्रा को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का समर्थन प्राप्त है।

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दंतेवाड़ा समेत चार स्थानों से शुरू हुई ‘हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा’ 19 मार्च को राजधानी रायपुर में संतों की एक विशाल सभा के साथ संपन्न होगी।

पदयात्रा का उद्देश्य सामाजिक सद्भावना फैलाना और हिंदू धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

इसके अलावा यात्रा के दौरान साधु-संत लोगों से भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने में योगदान देने की अपील भी करेंगे।यात्रा 19 मार्च को रायपुर में समाप्त होने से पहले लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

Related Articles

Back to top button