
विजय मशाल का बिलासपुर जिले में भव्य स्वागत1971 के शूरवीरों के सम्मान में आयोजित हुआ कार्यक्रम, अमर जवान चौक पर ली गयी नागरिक शपथ
बिलासपुर – भारतीय सेना के साथ पूरा देश 1971 के युद्ध में भारत की विजय की स्वर्णिम 50 वीं वर्षगांठ मना रहा है।
इस अवसर पर आयोजित स्वर्णिम विजय मशाल का भव्य स्वागत रायपुर रोड स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा पर हुआ। सोमवार को 10 बजे जब विजय मशाल का युद्ध स्मारक अमर जवान चौक (सीएमडी चौक) में सैनिकों के साथ प्रवेश हुआ तो उपस्थित जनसमुदाय रोमांचित हो उठा सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर मशाल को सेल्यूट किया।
मशाल टीम उमंग और पूरे जोश के साथ विजय रूपी मशाल का संचालन कर रही थी। यहां आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बिलासपुर लोकसभा सांसद अरूण साव, महापौर रामशरण यादव, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह,
लोरमी विधायक धरमजीत सिंह, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, एडीएम श्रीमती जयश्री जैन,
सिपाही संगठन के अध्यक्ष प्रताप सिंह राणा, लेफ्टिनेंट कर्नल मारवीन रीन्झा, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवं सैन्य संगठनों के प्रमुख ने मशाल पर पुष्प चक्र अर्पित कर सम्मान किया।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने संविधान की अक्षुण्णता की शपथ ली। इसके पश्चात मशाल को सलामी भारतीय सेना, आरपीएफ, सीआरपीएफ, पुलिस एवं एनसीसी द्वारा दी गयी।