जुड़वा नवजातों के लिए अस्पताल से चकरभाठा एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर…..यातायात विभाग का सराहनीय योगदान….

बिलासपुर –शहर में एक बार फिर इंसानियत और तत्परता की मिसाल देखने को मिली, जब जुड़वा नवजातों को एयर एंबुलेंस के ज़रिए हैदराबाद भेजने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।

एनटीपीसी में कार्यरत माता-पिता के इन बच्चों का जन्म एक निजी अस्पताल में एक महीने पहले हुआ था, लेकिन जन्म के बाद से ही दोनों नवजातों की हालत नाजुक बनी हुई थी। प्लेटलेट्स की कमी और कम वजन की वजह से वे क्रिटिकल स्टेज में थे।बच्चों की हालत को देखते हुए उनके पिता ने हैदराबाद के बेहतर अस्पताल में इलाज कराने का निर्णय लिया। चकरभाटा एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई, लेकिन वक्त की नाजुकता को देखते हुए उन्हें समय पर वहां पहुंचाना जरूरी था।

इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन और यातायात विभाग ने मध्यनगरीय क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल से चकरभाटा एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। दोपहर करीब 12:30 बजे एंबुलेंस रवाना हुई और ट्रैफिक क्लियरेंस की मदद से तय समय पर एयरपोर्ट पहुंची। वहां से दोनों बच्चों को सुरक्षित एयर एंबुलेंस में बैठाकर हैदराबाद रवाना किया गया। बिलासपुर में यह पहली बार नहीं है जब ग्रीन कॉरिडोर के जरिए मरीजों को समय पर मदद पहुंचाई गई हो। इससे पहले भी कई गंभीर मरीजों के लिए इस प्रकार की व्यवस्था की जा चुकी है, जिससे समय पर इलाज संभव हो सका है।

Related Articles

Back to top button