
गुंबर पेट्रोल पंप बना गुंडागर्दी का अड्डा…. शिकायत पर युवक की बेरहमी से पिटाई, पेट्रोल पंप पर उपभोक्ता अधिकारों की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियाँ, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…
बिलासपुर–बिलासपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यापार विहार स्थित गुंबर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल कम देने की बात पर युवक को भारी पड़ गया। युवक द्वारा विरोध जताने पर पंप कर्मचारियों ने उसे और उसके साथी को बेरहमी से पीट दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार,चकरभाठा निवासी लोकेश चावला नामक युवक देर रात अपने दोस्त के साथ बाइक में ₹100 का पेट्रोल डलवाने गया था। उसी दौरान एक अन्य बाइक सवार ने ₹50 का पेट्रोल भरवाया। इसी बीच लोकेश को संदेह हुआ कि उसकी बाइक में केवल ₹50 का ही पेट्रोल डाला गया है। जब उसने इस बात को लेकर आपत्ति जताई और उपभोक्ता फोरम में शिकायत की बात कही, तो मामला बिगड़ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान पेट्रोल पंप के 7-8 कर्मचारियों ने लोकेश और उसके साथी पर हमला कर दिया और दोनों की जमकर पिटाई की। लोकेश ने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान उसकी जेब से ₹10,000 नकद और ऑटो डीलिंग से जुड़े ₹60,000 में से एक बड़ी राशि निकाल ली गई, यानी लूटपाट की गई।
बताया जा रहा है कि इसी पेट्रोल पंप पर कुछ दिन पहले भी इसी तरह की घटना घट चुकी है, जिसमें एक अन्य युवक को भी पीटा गया था जब उसने पेट्रोल की मात्रा को लेकर विरोध जताया था।
फिलहाल, इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज करवाई गई है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि पुलिस दोषियों पर क्या कार्रवाई करती है या मामला यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।