दो साल से फरार गुंडा बदमाश सीपत पुलिस के हत्थे चढ़ा…..

बिलासपुर–सीपत थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार चल रहे शातिर गुंडा बदमाश राजकुमार केवट को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ तीन स्थायी वारंट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जानकारी के मुताबिक ग्राम कौड़िया निवासी राजकुमार केवट (28) ने करीब दो वर्ष पहले ग्राम कौड़िया के पूर्व सरपंच धर्मेंद्र श्रीवास्तव के घर में घुसकर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और आगजनी जैसी गंभीर वारदात को अंजाम दिया था। यही नहीं उसने ग्राम के ही बजरंग राठौर पर हमला कर तोड़फोड़ और धमकी देने की घटना भी की थी। इन मामलों में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया था, लेकिन आरोपी तब से फरार चल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर गुंडा-बदमाशों की सघन चेकिंग अभियान के दौरान शनिवार को सीपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया हुआ है। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के विरुद्ध तीन स्थायी वारंट लंबित थे। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों पर इसी तरह लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button