हनुमान जन्मोत्सव……..मंगलवार को शहर में हनुमान जयंती की रही धूम……. हनुमान मंदिरों में हुई विशेष पूजा अर्चना…..जगह जगह वितरित हुए भोग भंडारे…..शहर में निकली भव्य शोभा यात्रा

बिलासपुर–मंगलवार को देशभर के साथ बिलासपुर में भी हनुमान जयंती की धूम सुबह से ही देखी गई। भक्त हनुमान मंदिरों में पहुंचकर हनुमान जी की आराधना कर उनसे सुख समृद्धि की कामना करते नजर आए तो वहीं हनुमान मंदिरों में विशेष आराधना के साथ हवन कार्यक्रम भी किया गया। इसके अलावा भक्तों ने मंदिरों में हनुमान चालीसा के साथ जगह-जगह हनुमान के जन्मोत्सव के अवसर पर भोग भंडारे का भी वितरण किया।पूरे शहर भर में यह नजारा हर और देखा गया जहां लोग उमंग और उत्साह के बीच हनुमान जी की जयंती मनाते दिखे।हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का विशेष महत्व है।मंगलवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव पड़ने से इस महत्व कई गुना बढ़ गया है। हनुमान जयंती पर कई तरह के शुभ योग बन रहे हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और मंगलवार के दिन बजरंगबली का जन्म हुआ था। वानर राज केसरी और अंजना के पुत्र हनुमानजी की विधिवत पूजा करने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बजरंगबली का प्रागट्य चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि,मंगलवार और चित्रा नक्षत्र में हुआ था।भंडारा का आयोजनपूरे शहर भर में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया।जहा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर इस भंडारे को ग्रहण किए।वही भोग और प्रसाद का भी वितरण किया गया।शोभा यात्रा हनुमान जन्मोत्सव की धूम जगह जगह देखने को मिली।जहा पर अपने अपने तरीके से इस जन्मोत्सव को मनाया जा रहा था।मंदिरों में।पूजा अर्चना तो भोग भंडारा के बाद शहर में अलग अलग स्थानों से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।बैंड बाजा और आतिशबाजी के अलावा राम दरबार और हनुमान जी की झांकी के साथ युवा जमकर थिरकते हुए नजर आए।वही शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत भी किया गया।भजन संगीत का आयोजनहनुमान जन्मोत्सव को लेकर एक अलग सा उत्साह देखने को मिला।इसी उत्साह को बनाए रखने के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया।गोंडपारा नदी किनारे हनुमान मंदिर समिति के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर सुमधुर संगीत के साथ गायक दीपक मिश्रा की आवाज में भक्ति गीत ने हनुमाना जन्मोत्सव की संध्या को और भक्ति मय से सराबोर कर दिया।इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने अपनी सुरीली आवाज और हाथो की कला से संगीत को बजाते हुए और उत्साह से भर दिया।इस मंच में आंखों से दिव्यांग दो बच्चो ने देश भक्ति गीत और देवी जस गीत गाकर आने जाने वाले लोगो के मन को मोह लिया।वही इस तरह के भजन संगीत के आयोजन कई जगह हुए।

Related Articles

Back to top button