ए वी एम न्यू सैनिक स्कूल में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन….. चिकित्सकों द्वारा किया गया छात्रों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण…

बिलासपुर–स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है तथा स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क से ही स्वस्थ जीवन का निर्माण होता है । इस उक्ति को जीवन का मूलमंत्र मानकर आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल के कैम्पस में सोमवार , आठ जुलाई को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । डॉ. चंद्रभूषण देवांगन ( बाल रोग विशेषज्ञ ) , डॉ . बी .पी . चंद्रा ( बाल रोग विशेषज्ञ ) तथा डेंटिस्ट डॉ. रागिनी देवांगन की अगुआई में यह स्वास्थ्य शिविर सफलता पूर्वक पूर्ण हुआ । इस शिविर में नर्सरी कक्षा से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों का हेल्थ चेकअप किया जाना है।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण करना था बल्कि विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी था । डॉक्टर्स की टीम ने सभी बच्चों का चेकअप किया और उन्हें पोषक तत्वों से युक्त संतुलित आहार लेने , फास्ट फ़ूड का सेवन न करने , खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ धोने तथा साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखने जैसी अच्छी आदतों को अपनी दैनिक जीवन शैली में लाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ . अजय श्रीवास्तव , डायरेक्टर एस के जनास्वामी , प्रिंसिपल जी . आर. मधूलिका ने भी बच्चों को उनके स्वास्थ्य से संबंधित बातें बताते हुए उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के महत्व तथा उसके लाभ के बारे में जागरूक किया तथा चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button