फोलिक एसिड और आयरन की गोली खाने से बिगड़ी स्कूली बच्चों की तबीयत,आनन-फानन में बच्चों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के कोटा ब्लॉक में आयरन और फोलिक एसिड की गोली खाने के बाद अचानक स्कूलों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दरअसल बच्चों के शरीर में आयरन की कमी ना हो इसलिए स्कूल द्वारा बच्चों को आयरन और फोलिक एसिड की दवाई खिलाई जाती है ऐसे में मंगलवार को बिलासपुर जिले के कोटा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सीलदहा प्राथमिक शाला में शिक्षकों द्वारा पहली से लेकर पांचवी तक के 75 बच्चों को आयरन और फोलिक एसिड की दवा खिलाई गई जिसके बाद अचानक कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी।एक एक कर करीब 16 बच्चों के सिर और पेट में दर्द होने के बाद आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन द्वारा 112 की मदद से बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के बाद अब वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आयरन और फोलिक एसिड गोली को स्कूल द्वारा बच्चों को खाने के बाद खिलाया जाता है ऐसे में बच्चों की तबीयत बिगड़ने की मुख्य वजह भोजन ना करना बताया जा रहा है वही पूरे मामले की जांच की बात स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कही है।
अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद 16 बच्चों को कोटा से रतनपुर के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की टीम के देखरेख में बच्चों का निरंतर इलाज किया जा रहा है। इस घटना को लेकर गंभीर लापरवाही की बात भी कही जा रही है कि बिना जानकारी के आखिर शिक्षकों द्वारा बच्चों को दवा क्यों खिलाई गई और जब बच्चों को दवा पिलाई गई थी तो क्या भोजन की जानकारी बच्चों से नहीं ले गई थी।