
डायरिया मलेरिया के बढ़ते आंकड़ों के बीच स्थिति को नियंत्रण करने में लगा स्वास्थ अमला–कलेक्टर
बिलासपुर– जिले के कोटा और रतनपुर क्षेत्र में मलेरिया और डायरिया से हड़कंप मचा हुआ है, रोजाना बड़ी संख्या में डायरिया और मलेरिया के मरीज सामने आ रहे हैं वहीं कोटा क्षेत्र के टेंगनमाड़ा में अब तक कई लोगों की मलेरिया से मौत की खबर भी सामने आ चुकी है वहीं अब इस पूरा मामले को लेकर बिलासपुर कलेक्टर ने कहा है कि, कोटा और रतनपुर क्षेत्र में मलेरिया और डायरिया पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला मुस्तैदी के साथ मैदानी क्षेत्रों में लगा हुआ है।मलेरिया और डायरिया से प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मॉनिटरिंग कराई जा रही है इसके अलावा रतनपुर के प्रभावित क्षेत्रों में पानी की सप्लाई को बंद कर दिया गया है वहीं अब टैंकर से घरों तक पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है, इसके साथ ही बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि, डायरिया और मलेरिया के रोजाना मरीज मिल रहे हैं और अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले एक हफ्ते तक इन बीमारियों की पीक जारी रहेगी। वहीं प्रभावित क्षेत्रों में लगातार स्वास्थ्य केंद्र लगाकर रोजाना 2000 से अधिक जांच की जा रही है रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत बिलासपुर के सिम्स में मलेरिया और डायरिया से पीड़ित रोगियों के इलाज के समुचित व्यवस्था की जा चुकी है वहीं रोजाना क्षेत्र के हालात को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है।